हरिद्वार, डी टी आई न्यूज़। आप को अवगत कराना है कि प्रार्थी मीना देवी पत्नी वेदानंद निवासी सारदा धाम रानीपुर झाल ज्वालापुर हरिद्वार की है प्रार्थीया का परिवार उक्त परिसर में निवास करता है विनोद कुमार गोस्वामी निवासी मोदीनगर रविंदर पाल सिंह निवासी मेरठ रामगोपाल शर्मा आदि लोगों से संपत्ति संबंधी विवाद चल रहा है यह सभी लोग बिल्डर हैं तथा इनकी जमीन प्रार्थीया के आवासीय परिसर से लगी हुई है शारदा धाम आवासीय परिसर को कबजाने हेतु यह सभी लोग पिछले तीन-चार माह से प्रयास कर रहे है इसी क्रम में इन लोगों ने जबरदस्ती दिनांक
22-8 2022 को हमारे निवास स्थान की दीवारों को जेसीबी मशीनों से तोडा तत्काल सूचना पुलिस को दी गई पुलिस के द्वारा तोड़फोड़ रोकी गई उक्त आवास पर माननीय सिविल कोर्ट का स्टे भी हमारे हक में हैं इन सबके बावजूद भी थाना प्रभारी ज्वालापुर आरके सकलानी ने विपक्षी गणों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया बल्कि विपक्षी गणों के साथ मिलकर प्रार्थीया व उसके परिवार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया।
दिनांक 18-10-2022 को शशांक कुमार कर्मचारी विनोद कुमार गोस्वामी ने हमारे मकान में कुछ अन्य लोगों के साथ घुस आया जिसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई कल दिनांक 27-10-2022 को भी 8-10 लोग मकान में घुसे हमारे चौकीदारों को धमकाया और तोड़फोड़ की उन्हें हमने थाना प्रभारी को सूचित किया किंतु थाना प्रभारी कि विरोधियों के साथ संलिप्तता के कारण कोई कार्यवाही नहीं की गई आज दोपहर लगभग 2:30 बजे से 8-10 नकाबपोश आदमी तथा उनके सहयोगी अच्युतानंद महाराज और राजेंद्र शर्मा आदि लोगों ने आवासीय परिसर में घुसकर कमरों के तालो को थोड़ा तथा हमारे स्टाफ
को कहीं दूर बंधक बना लिया इसकी सूचना मेरे रिश्तेदार सानू त्यागी ने थाना प्रभारी ज्वालापुर को मोबाइल पर दी 112 डायल किया एसपी के मोबाइल पर बात की किंतु 10 मिनट के बाद भी वर्तमान में पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची ।
श्रीमान जी से निवेदन है कि तुरंत उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए प्रार्थी एवं उसके परिवार के जानमाल की सुरक्षा प्रदान की जाए|