हरिद्वार,हर्षिता,। हरिद्वार जिले के बहादराबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगर स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत आर्य ने बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए आमजन से अपील करते हुए हिदायत दी है कि अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखें किसी भी स्थान पर पानी जमा ना होने दें नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों ने अपने पैर पसार रखे हैं ।
लोगों में संक्रमण के काफी मामले देखने को मिल रहे हैं जिससे हम थोड़ी सी सावधानी व्रत कर बस सकते हैं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छर दिन के वक्त काटते हैं जिस से बचने के लिए हमें खुद और अपने बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहना कर रखना चाहिए ।
अपने आसपास के क्षेत्र में कहीं भी पानी रुका हुआ हूं तो उस पानी को तत्काल साफ करवाएं कहीं पर भी पानी जमा ना होने दें उन्होंने बताया कि डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छर के लारवा साफ पानी में पनपते हैं यह किसी नाले या नाली या किसी गंदे पानी में नहीं पनपते हैं उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि उक्त संबंध में आंगनवाड़ी तथा आशाओं के द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।