हरिद्वार, डी टी आई न्यूज़।पथरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनपुरा के गांव धनपुरा घिससुपुरा में लाखो रुपये खर्च कर गांव की गलियों व चौराहो पर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थी ताकि गांव व गलियों में अंधेरा ना हो आज इनमें से अधिकतर लाइटें खराब पड़ी हैं।
कुछ लाइटों को ठीक कराने के लिए उतारी गई तो उन्हें दोबारा नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों ने जल्द स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने की मांग की है। गांव धनपुरा, घिससुपुरा, डोगीवाला, घोसीपुरा, सपेरा बस्ती समेत सड़क पर लाखों रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई थी। मकसद रहा कि शहरी तर्ज पर गांव की गलियों व चौराहो पर ये लाइटे उजाला बिखेरँगी तो गांव में चोर उचक्कों पर अंकुश लगेगा योजना के तहत गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने में लाखों रुपये खर्च कर दिए गए लेकिन चंद महीनों बाद ही गांव की गलियों चौराहो पर लगी स्ट्रीट लाइट खराब हो गई ।
जिससे गांव व गलियों में अंधेरा बना रहता है। जिससे शाम ढलते ही चोर उचक्कों का गिरोह सक्रिय हो जाता है। इसके बाद खराब पड़ी लाइटों की ओर ग्राम प्रधान या ग्राम विकास अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। गांव में लगी अधिकांश लाइटें ठीक होने का इंतजार कर रही हैं। करीब एक दर्जन स्ट्रीट लाइटें टूटकर पोल पर लटक रही हैं। वहीं जो बची हैं। वो भी ठीक ढंग से काम नहीं कर रही हैं।
अधिकारी लाइटों को जल्द ठीक करने का आश्वासन देते हैं। ग्रामीणों ने खराब व्यवस्था में पड़ी लाईट को जल्द ठीक कराने की मांग की है। पूर्व ग्राम प्रधान राखी राणा ने बताया कि गांव में लगाई गई स्ट्रीट लाइट गारंटी में हैं।
ग्राम विकास अधिकारी सचिन चौहान ने बताया कि खराब पड़ी लाइटों की लिस्ट बनाकर कंपनी को भेजी गई है। लाइटों को जल्द बदल दिया जाएगा। वही धनपुरा ग्राम प्रधानपती मोहम्मद तस्लीम ने कहा कि ग्राम पंचायत की खराब पड़ी लाइटों को जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा ।