हरिद्वार, हर्षिता।माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान “नशा मुक्ति (ड्रक्स फ्री) देवभूमि मिशन 2025 व उत्तराखंड पुलिस एप्प, गोरा शक्ति योजना की आमजन को दी जानकारी

अभियान को सार्थक बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन में जनपद के थाना/ कोतवाली क्षेत्र में पुलिस द्वारा भिन्न भिन्न स्थानों में जाकर जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान (ड्रक्स फ्री) देवभूमि मिशन 2025 व “उत्तराखण्ड पुलिस एप्प ” व महिला सुरक्षा हेतु “गोरा शक्ति योजना” तथा साईबर धाखाधड़ी, ट्रेफिक आई , व घर बैठे ई-एफ0आई0आर0 करने हेतु लोगों को जागरुक किया गया।

इसी के साथ अभिभावको को अपने नाबालिंग बच्चो को मोटर वाहन न देने की अपील की गयी तथा “उत्तराखंड पुलिस एप्प” के फायदे बताकर उक्त एप्प को डाउनलोड़ कराकर महिला की सुरक्षा हेतु “गौरा शक्ति एप्प ” मे महिलाओ/ बालिकाओं के रजिस्ट्रेशन करवाई गए l

By DTI