देहरादून,डी टीआई न्यूज़।देहरादून के रायपुर के सोडा सरोली में महिला की हत्या उसके पति ने की थी। आरोपी ने पहले पत्नी के पेट पर हथौड़े से वार किए। वह गंभीर बीमार हो गई तो 16 दिसंबर की रात जहरीला इंजेक्शन देकर मार डाला। आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सोमवार को घटना के खुलासे की जानकारी दी। बताया कि 17 दिसंबर को रणजीत सिंह निवासी सीकरी जिला अररिया बिहार ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बहन पिंकी अपने पति कृष्णा व तीन बच्चों के साथ सोडा सरोली में रहती है। शादी को 12 साल हो गए हैं।


बहन के पति यहां मजदूरी करते हैं। पति ने कई दिन पहले उसे हथौड़ी से पीटा। शनिवार को उसकी मौत हो गई। सूचना पर सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल जोशी, एसओ कुंदन सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम में पता लगा कि पेट में गहरी अंदरूनी चोट से उसकी मौत हुई। सोमवार सुबह महिला के भाई संजीत कुमार दून पहुंचे।
इनकी तहरीर पर आरोपी वीरेंद्र कुमार साह उर्फ कृष्णा हाल निवासी सोडा सरोली मूल निवासी काशीबाड़ी, प्लासी जिला अररिया, बिहार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी के मुताबिक आरोपी की पत्नी कुछ समय से बन नहीं रही है। इसलिए उसने पत्नी की हत्या कर दी। हत्यारोपी मिस्त्री का काम करता है। हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में मालदेवता चौकी इंचार्ज राजीव धारीवाल, दरोगा भावना, मालिनी शामिल रहे।

By DTI