एसएसपी के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस की चौतरफा छापेमारी से खौफ में आए अभियुक्त, खुद चौकी पहुंचकर किया सरेंडर

कोतवाली हरिद्वार में बलवा एवं हत्या की गंभीर धाराओं में है मुकदमा दर्ज

हरिद्वार,हर्षिता।मोटरसाइकिल टकराने पर हुए विवाद के बाद दिनांक 23.12.2022 को होटल शिवमूर्ति ग्रैंड के मालिक श्री हेमंत बरगोती एवं श्री चेतनमान पर जानलेवा हमला करने सम्बन्धी प्रकरण में आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने घटनाक्रम में वांछित चल रहे 05 अभियुक्तों को हिरासत में लिया। गौरतलब है कि प्रकरण से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा दो दिन पहले ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जिला कारागार में दाखिल कर दिया गया था।

घटनाक्रम के समबन्ध में कोतवाली नगर हरिद्वार में दर्ज मु0अ0सं0 663/22 धारा 147, 148, 149, 307, 504, 506 भादवि में अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस टीम की छापेमारी के चलते दबाव में आकर अभियुक्तों द्वारा स्वयं आज दिनांक 09.01.2023 को चौकी मायापुर पर आकर आत्मसमर्पण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- अभिषेक राणा उर्फ लवी पुत्र संजय राणा निवासी मिश्रा गली ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार
2- संजय राणा पुत्र कमल सिंह राणा निवासी मिश्रा गली ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार
3- कन्हैया झा पुत्र श्यामसुंदर झा निवासी मिश्रा गली ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार
4- सत्यम झा पुत्र श्यामसुंदर झा निवासी मिश्रा गली ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार
5- मनोज कुमार पुत्र किशन लाल निवासी ललतारा पुल के पास, गुरुद्वारा के पीछे कोतवाली नगर हरिद्वार

By DTI