हरिद्वार,हर्षिता। माननीय विधायक हरिद्वार श्री मदन कौशिक जी द्वारा हर की पौड़ी से सुभाष घाट गउ घाट होते हुए मुख्य बाजार तक जाने वाली पीएनजी गैस लाइन का नारियल फोड़कर शुभारंभ करवाया गया I यह पीएनजी गैस लाइन व्यवसायिक व समय आने पर स्थानीय लोगों को अत्यंत सुविधा पहुंचाएगी I

भीड़भाड़ के समय मेले ठेले पर गैस का सिलेंडर मेले क्षेत्र में लाना एक बहुत ही कठिनाई का कारण होता है जो पीएनजी लाइन आने पर दूर हो जाएगा I शुभारंभ करते समय स्थानीय व्यापारी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने मदन कौशिक जी को धन्यवाद दिया I गैस कंपनी की तरफ से उनके अधिकारी मोहित भाटिया राजेश अग्रवाल हरिंदर गुप्ता वह प्रांशु बालियान उपस्थित रहे

By DTI