हरिद्वार, हर्षिता। शारीरिक रूप से विकलांग कनखल थाना क्षेत्र की एक युवती ने लक्सर क्षेत्र के एक गांव के प्रधान शादी का झांसा देकर 2 साल तक शारीरिक शोषण करने के लगाए गंभीर आरोप। प्रधान बनते ही आरोपी ने शादी से कर दिया इनकार। पीड़िता ने एसएसपी हरिद्वार से लगाई इंसाफ दिलाने की गुहार।
प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कनखल थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर पंजीयन आईडी में रहने वाली शारीरिक रूप से विकलांग एक युवती ने पत्रकारों को बताया कि 2 साल पहले उसकी फोन पर लक्सर थाना क्षेत्र के ग्राम डूंगरपुर के रहने वाले अरुण के साथ बातचीत शुरू हुई थी बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई अरुण ने पीड़िता को विश्वास दिलाया कि वह उससे शादी करेग
जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी जिसके बाद मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया युवती का आरोप है कि इस दौरान कई बार आरोपी ने उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए इस दौरान युवती को विश्वास दिलाने के लिए आरोपी ने अपनी मौसी और परिवार के लोगों से भी कई बार उसकी बात कराई ताकि उसे विश्वास हो सके कि उसके घर वालों को उनके संबंधों का पता है लेकिन हाल ही में ग्राम प्रधान का चुनाव जीते ही उसने शादी से साफ इनकार कर दिया यूपी का आरोप है कि जब उसने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो 22 नवंबर की रात वह अपने कुछ साथियों के साथ उसके घर पर आया और वहां पर जमकर गाली-गलौज और हंगामा किया जिसके बाद कनखल थाना पुलिस से भी इस संबंध में शिकायत की गई लेकिन जैसे ही पुलिस को पता चला कि वह ग्राम प्रधान है तो पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बजाय उसे थाने बुलाकर मामला निपटाना चाहा।
थाने में आरोपी ने शादी करने की बात पर सहमति जता दी लेकिन बाद में दोबारा शादी करने से इनकार कर दिया पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसके जीजा से भी संपर्क किया और उसे शायद कोई लालच देकर अपने पक्ष में कर लिया जिसके बाद जीजा ने धमकी दी कि अगर तूने शादी का दबाव बनाया तो मैं तेरी बहन को तलाक दे दूंगा या फिर फांसी लगाकर उसकी जिम्मेदार तुझे ठहरा दूंगा जिसके बाद मेरे पर दबाव बनाकर कोरे कागजों पर साइन करवाए गए लेकिन इसके बाद मैंने दोबारा ठान लिया कि मैं आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर ही रहूंगी पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसे बताया कि अब उसका जीजा भी उसका साथ नहीं देगा क्योंकि उसने उनसे पैसे ले लिए हैं पुलिस ने भी मुझे इंसाफ नहीं दिलाया यह अभी कुछ समय पहले ही डूंगरपुर का ग्राम प्रधान बना है यूपी का आरोप है कि आरोपी के ऊपर से लक्सर क्षेत्र के एक बड़े नेता का हाथ है और उसके संबंध ऊपर तक हैं इसी वजह से पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।