जलंधर,पंजाब (परविंदर कौर )पंजाब सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में क्या कोरोना सरकारी आधारों में नहीं आएगा जहां पर सौ प्रतिशत कर्मचारि रोजाना ऑफिस में जाते हैं वाह रे पंजाब सरकार शादी-ब्याह किरिया में कोरोना आ जाता है ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर आपके सरकारी आधारों में कोरोना नहीं आ रहा आम लोगों के काम काज सब सरकार द्वारा ठप किए जा रहे हैं और सरकार के अपने विभाग जोर शोर से चल रहे हैं पूरे कर्मचारियों के साथ यह आम लोगों के साथ सरकार का अन्याय नहीं है

तो क्या है जालंधर में तहसीलदारों के ऑफिस ही देख लीजिए जहां पर रजिस्ट्री होती हैं वहां पर लोगों की शाम तक भीड़ रहती है वही यूनिवर्सिटी देख लीजिए यहां पर सभी कर्मचारी इकट्ठे होते हैं क्या वहां कोरोना नहीं फैलता यह कोरोना सिर्फ आम लोगों के लिए ही है यह आम लोगों को परेशान करने के लिए ही है एक तरफ पंजाब सरकार द्वारा रोक लगाई गई है कि 20 से अधिक लोग इकट्ठा होने पर चालान काटे जाएंगे पर आपके सरकारी अधरों में दो सौ तीन सौ से ऊपर रोजाना कर्मचारी इकट्ठे होते हैं उसका क्या जब सरकार द्वारा आम जनता के लिए रूल बनाए जाते हैं तो आप अपने सरकारी आधारों के लिए रूल बनाना क्यों भूल जाते हैं फिर वहां पर 50 परसेंट कर्मचारियों के साथ आप काम क्यों नहीं कर रहे और पंजाब कैप्टन सरकार के बड़े मंत्री खुद ही अपनी सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन नहीं कर रहे तो जनता के ऊपर आप यह नियम कैसे लागू कर सकते हैं

जब आप के नेता ही आप के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं पंजाब सरकार द्वारा सरकारी विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य के साथ ये खिलवाड़ नहीं तो और क्या है या इन कर्मचारियों के परिवार नहीं है या शाम को इन्होंने वापस अपने घर अपने परिवार के बीच नहीं जाना होता या फिर कोरोना इनको छूता ही नहीं है

By DTI