हरिद्वार, हर्षिता।मंगलौर!लिब्बरहेडी सहकारी गन्ना विकास समिति लि० मंगलौर, जनपद-हरिद्वार के कार्यालय परिसर में तृतीय वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वर्ष 2015-16, 2016-17, 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 के सम्प्रेक्षित संतुलन-पत्र, लाभ-हानि खाता तथा वार्षिक प्रतिवेदन, लेखा परीक्षा प्रतिवेदन एवं उसके अनुपालन, स्वीकृत बजट के सापेक्ष वास्तविक आय-व्यय एवं वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 हेतु प्रस्तावित बजट के अनुमोदन, वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 हेतु समिति का अधिकतम दायित्व निर्धारित करने, वर्ष 2015-16, 2016-17, 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 के शुद्ध लाभ के वितरण, समिति द्वारा वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लिये तैयार किए गए समिति के प्रस्तावित कार्यकलापों के अनुमोदन, समिति का नया भवन बनवाए जाने,।
इकबालपुर सहकारी गन्ना विकास समिति लि० रूडकी, जनपद-हरिद्वार से परिसम्पत्तियों का बंटवारा कराए जाने आदि विषयों विचार-विमर्श किया गया, जिसका समस्त उपस्थित प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा लेखा परीक्षण प्रतिवर्ष कराए जाने, कृषि यन्त्रों के सब्सिडी पर वितरण के सम्बन्ध में प्रतिनिधियों के सुझाव आये!

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द ने कहा कि लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना समिति बहुत अच्छा एवं पारदर्शिता से सराहनीय कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार गन्ना कृषकों के हितों के प्रति गंभीर है जिसका जीता जागता उदाहरण है कि चीनी मिलें समय पर गन्ना भुगतान कर रही हैं तथा किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं, सरकार की तरफ से किसान हितों में विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका सीधा फायदा किसानों को मिल रहा है, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि वह समिति का भवन बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग प्रदान करेंगे, बैठक की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेनू रानी ने की, तथा संचालन वरिष्ठ सहकार सुशील राठी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन चौधरी रविंदर सिंह पनियाला, पूर्व अध्यक्ष मास्टर नागेंद्र, मंडी समिति की अध्यक्ष डॉ मधु सिंह, ब्लाक प्रमुख कविंद्र चौधरी, इकबालपुर गन्ना समिति के चेयरमैन सुंदर सिंह सैनी, ज्वालापुर गन्ना समिति के चेयरमैन वीरेश प्रताप सिंह, गन्ना परिषद लक्सर के चेयरमैन राजेंद्र सिंह सिंह, पूर्व चेयरमैन मनोज सैनी, समिति की अध्यक्ष रेनू रानी, उपाध्यक्ष रामरति देवी, संचालक मण्डल के सदस्य सुशील राठी, बृजपाल सिंह, सईद अहमद, प्रेम सिंह, अनिल कुमार, शकुन्तला देवी, ओमपाल,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीoकेo चौधरी, सचिव प्रभारी अनन्त सिंह, राजदीप सिंह तथा सामान्य निकाय के प्रतिनिधि एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।