मंगलौर से सपना चौहान की रिपोर्ट।उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मंगलौर कोतवाली का निरीक्षण किया।उन्होंने अधीनस्थों को अच्छे आचरण के साथ लोगों की समस्याओं के समाधान हो,पीड़ितों को न्याय दिलवाने की बात कही और साथ ही दस्तावेज भी खंगाले।मंगलौर कोतवाली पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार को सबसे पहले गार्ड ने सलामी दी गई,।
साथ ही एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ उनका स्वागत किया,इसके बाद उन्होंने कोतवाली में उपनिरीक्षक विवेचना के लिए बनाए गए कक्ष का लोकार्पण किया।डीजीपी अशोक कुमार ने अभिलेखों को जांचने परखने के बाद अभिलेखों की संख्या और रखरखाव की जानकारी ली तथा अभिलेखों को ऑनलाइन करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान डीजीपी अशोक कुमार महिला केंद्र में पहुंचे और कर्मियों के लिए बने आवासों का भी निरीक्षण किया,वहीं उन्होंने नशे के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की।