रुड़की,डी टी आई न्यूज़।नगर के प्रमुख समाजसेवी व किसान हितों के लिए संघर्षशील नेता के रूप में विख्यात चौधरी सुभाष नंबरदार को भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) के प्रदेश अध्यक्ष की कमान एक बार फिर सौंपी गई है‌।

यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह अंबावत ने गत दिवस हरिद्वार में हुए तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में उन्हें दोबारा उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया।चौधरी ऋषिपाल सिंह रावत ने उनकी समाज सेवा के कार्यों तथा किसान हित के लिए लंबे समय से संघर्ष को देखते हुए यूनियन की कमान सौंपी है।

चौधरी सुभाष नंबरदार को भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर विभिन्न किसान नेताओं और संगठनों में खुशी पाई जा रही है,इसके साथ-साथ क्षेत्र के अनेक सामूहिक सामाजिक संगठनों ने भी चौधरी सुभाष नंबरदार को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का स्वागत करते हुए उनकी कार्यशैली एवं सबको साथ लेकर चलने की विचारधारा से सभी प्रभावित हैं।उनके गणेशपुर स्थित आवास पर पहुंच भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय महिला विंग अध्यक्ष तथा वरिष्ठ समाजसेविका रश्मि चौधरी ने सुभाष नंबरदार को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड में किसानों को उनकी मांगों और समस्याओं को हल करने का अवसर मिलेगा। श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि चौधरी सुभाष नंबरदार जमीन से जुड़े नेता है और खुद एक किसान परिवार से संबंधित हैं तथा वे वर्षों से किसानों की मौलिक समस्याओं के लिए संघर्षरत हैं।

अंतर्राष्ट्रीय शायर एवं उत्तराखंड उर्दू अकेडमी के पूर्व उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) स्तर अफजल मंगलौरी ने कहा कि चौधरी सुभाष नंबरदार किसानों के नेता के साथ-साथ समाज में सभी धर्मों को जोड़कर चलने की क्षमता रखते हैं।क्षेत्र में शांति एवं भाईचारे रखने में उनके योगदान को भुलाया नहीं जाएगा तथा उनकी सेवाओं का लाभ प्रदेश की और जनपद की जनता को मिलेगा।चौधरी सुभाष नंबरदार को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उनके निवास पहुंचकर उनको बधाई और शुभकामनाएं दी।

चौधरी सुभाष नंबरदार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबावत ने जो दायित्व मुझे सौंपा है वह मेरे लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी का कार्य है।मेरी कोशिश रहेगी कि मैं तमाम किसान,विभिन्न किसान संगठनों से मिलकर किसानों की सामूहिक समस्याओं पर विचार विमर्श कर उनके समाधान के लिए कार्य करूं।स्वागत करने वाले प्रधान सुमित चौधरी,विकास चौधरी, प्रीतम चौधरी,अंकित त्यागी,चौधरी सागर सिंह, योगेंद्र चौधरी,वीना आनंद, राकेश कश्यप,राजदुलारी,मुकेश कश्यप,संजय कुमार, यासमीन आदि प्रमुख हैं।

By DTI