हरिद्वार हर्षिता।हरिद्वार जनपद के रुड़की भगवानपुर क्लियर आदि पूरे जिले में जिलाधिकारी श्री रविशंकर द्वारा कुरौना कर्फ्यू को बढ़ाने बढ़ाते हुए 6 मई तक करने का फैसला किया गया है
फल, सब्जी की दुकानें, डेरी, बेकरी, मीट-मछली की दुकानें राशन / पर्चून की दुकाने, सरकारी सस्ता गल्ले की दुकाने तथा पशुचारा की दुकाने दोपहर 12 बजे तक ही खुली रह सकेगी। चिकित्सालयों तथा मेडिकल की दुकाने 24 घण्टे खोलने हेतु छूट प्रदान की जाती हैं। > पेट्रोल पम्प व गैस आपूर्ति पूरे समय खुली रहेगी।
आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों तथा सरकारी वाहनों को केवल ड्यूटी हेतु आवागमन में छूट होगी। हवाई जहाज, ट्रेन तथा बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट रहेगी।
● शादी और संबन्धित समारोहों में प्रवेश करने के लिए बैंकेट हॉल / सामुदायिक हॉल और विवाह समारोहों से संबंधित व्यक्तियों / वाहनों की आवाजाही हेतु प्रतिबन्धों के साथ छूट रहेगी समारोह
स्थल पर 25 ( पच्चीस) से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकेंगे। > सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य चलते रहेंगे तथा इनसे जुड़े हुए कार्मिक एवं मजदूरों तथा
निर्माण सामग्री के वाहनों का आवागमन में छूट रहेगी। ● औद्योगिक इकाईयो, तथा इनके वाहनों व कार्मिकों को आने-जाने की छूट होगी। > जिन होटल / रेस्टोरेन्टों द्वारा खाने की होम डिलीवरी कि जाती है, उन्हें खाने की होम डिलीवरी किये जाने कि अनुमति प्रदान जाती है, किन्तु ऐसे होटल / रेस्टोरेन्टों में यात्रियों को
बैठाकर खाना खिलाने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा।
अपर रोड हरिद्वार में स्थित खाने के रेस्टोरेन्ट तत्सम्बन्धी एस०ओ०पी० के अनुपालन के साथ खोले जाने की छूट प्रदान की जाती हैं। के शव यात्रा से संबंधित वाहनों को छूट रहेगी तथा अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्ति सम्मलित नहीं हो सकेंगे व अस्थि विसर्जन हेतु 05 लोग ही सम्मलित हो सकेंगे।