हरिद्वार हर्षिता,देश में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच दवाओं की कालाबाजारी का खेल शुरू हो गया है। जीवन रक्षक दवाइयां बाजार से गायब हो गई हैं। वहीं, कुछ दवा दुकानदारों ने अधिक कीमतों पर दवा की बिक्री शुरू कर दी है। इधर, पुलिस भी लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कर्म में ज्वालापुर में दवा की कालाबाजारी किए जाने की शिकायत मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकार नैथानी के निर्देशों के बाद रेल चौकी प्रभारी खेमन्द्र गंगवार को कुछ लोगो के कालाबाजारी करने की सुचना मिलने पर पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है। जिनके पास से ऑक्सिजन रेगुलेटर इत्यादि जीवन रक्षक उपकरण मिले हैं।
बता दे की उक्त घटना कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की है जहां रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलेण्डर एंव अन्य आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण की काला बाजारी की जा रही थी।

जिसकी रोक थाम के लिए कोतवाली ज्वालापुर में टीम गठन कर निर्देशित किया गया था। इसके तत्पश्चात कोतवाली ज्वालापुर टीम द्वारा रविवार को काला बाजारी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगो से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति ऑक्सीजन रेगुलेटर की काला बाजारी कर रहा है। इस क्रम में उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार प्रभारी चौकी रेल के नेतृत्व में अभियुक्त एसले अरोडा पुत्र भूपेन्द्र सिह निवासी विकास कालोनी कोतवाली नगर हरिद्वार तथा अभियुक्त सन्नी सिह पुत्र सोहन सिह निवासी गोल गुरूद्वारा कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को आक्सीजन रेगुलेटर एंव सम्बन्धित उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया

By DTI