डीटी आई न्यूज़ । दिन पर दिन टमाटर के दाम बढ़ते जा रहे हैं। 15 से 20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर आज 130 से 160 रुपये किलो के बीच बिक रहा है। सब्जियों पर बढ़ रहे दाम को देखते हुए वाराणसी की एक सब्ज विक्रेता ने अपनी दुकान पर बाउंसर रख लिए हैं। ये बाउंसर स्पेशल टमाटर की देखरेख करने के लिए रखे गए हैं।

टमाटर की दुकान पर बाउंसरों को देखकर लोग सब्जी खरीदने आने वाले लोग भी घबरा रहे हैं। इस संबंध में जब सब्जी विक्रेता से पूछा गया तो उसने बताया कि इन दिनों टमाटर के दाम आसमान पर चढ़े हुए हैं। टमाटर खरीदने को लेकर लोग बहस-बाजी करते हैं। विवाद से बचने के लिए दुकान पर अपनी और टमाटर की सुरक्षा के लिए दो बाउंसरों को तैनात किया है। जब सारे टमाटर बिक जाएंगे तो इन बाउंसरों की छुट्टी कर देंगे।

By DTI