डी टी आई न्यूज़।ट्राली को बीच में ही अटका देखकर बच्चे व विदेशी पर्यटक डर गए और मदद के लिए पुकारने लगे। इसी बीच कंट्रोल रूम के कर्मचारी ने भी इस तकनीकि गड़बड़ी की सूचना आला अधिकारियों को भेजी।नैनीताल के मल्लीताल से स्नो व्यू के बीच चलने वाले रोप-वे में गुरुवार को तकनीकि खराब हो गई। जिस कारण रोप-वे में नौ विदेशी पर्यटक सहित चार स्कूली बच्चे एक घंटे तक फंसे गए।

तुरंत ही मौके पर रेस्क्यू टीम को भेजा गया। जिसके बाद जमीन से करीब 80 फीट की ऊंचाई पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जहां से रस्सियों के सहारे प्रशिक्षित दल ने सभी विदेशी पर्यटकों व बच्चों को ट्राली के निचले हिस्से से बाहर निकाला। नैनीताल में चलने वाले रोपवे का संचालन कुमाऊ मंडल विकास निगम करता है।

click 🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕

जिसका निर्माण 1985 में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी द्वारा कराया गया था। टीम मैनेजर शिवम शर्मा ने बताया कि उनके कर्मचारियों ने कोई उपकरण टूटने की आवाज सुनी जिसके बाद ट्रॉली को रोक दिया गया। टेक्निकल खराबी आने के कारण रोपवे आधे रास्ते में ही रुक गई थी और सभी यात्रियों का सफल एवेक्यूएशन किया गया।

By DTI