उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद आसमान से आफत बरस रही है।
रामनगर,डीटी आई न्यूज़।उत्तराखंड सरकार व अधिकारियों की उपेक्षा से अधर में लटकें धनगढ़ी पुल पर बने नाले पर सवारी से भरी बस पलट गई। पानी के तेज बहाव से बस कुछ दूरी तक बह गई। इससे यात्रियों में चीखपुकार मच गई। पुलिस ने जेसीबी की मशीन से बस में सवार 35 लोगों को बाहर निकाला। सभी लोग सुरक्षित होने पर लोगों ने राहत की सास ली।
मयू की एक बस UK 04 PA 0548 पांच बजे धनगढ़ी नाले पर पहुंची थी। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि बस में 35 यात्री शमिल थे। सभी लोग भिकियासैंण से रामनगर की ओर आ रहे थे। शाम पांच बजे बंस धनगढ़ी नाला पार कर रही रही थी कि अचानक बहाव तेज होने पर बस पलट गई और बस कुछ दूरी तक बहने लगी ।
इससे आस-पास खड़ लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी, खुद भी लोगों को बस से निकालने में लग गए। बताया कि दो जेसीबी मशीनों के सहारे लोगों को बस के अंदर से बाहर निकाला गया। कोतवाल ने बताया कि बस में महिलाएं, पुरुष व बच्चे भी शामिल थे। उन्हें सकुशल बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि बस में यात्रियों के समान को भी निकाल कर लोगों को दे दिया गया।
बताया कि कुछ लोगों को हल्की चोटें आई थी। सभी लोग सुरक्षित थे, उन्हें गंतव्य तक पहुंचा दिया गया। बताया कि शनिवार को लगातार बारिश पड़ने से नाला उफान पर आया है। अधिक पानी आने पर यातायात को रोक दिया जा रहा है।
जाम में फंसे लोग, मदद को आगे आए
रामनगर। हादसे के बाद धनगढ़ी नाले के दोनों ओर जाम लग गया। इससे लो बसों व वाहनों से उतरकर लोगों की मदद करते दिखे। वहीं पुलिस भी बस में फंसे लोगों को निकालने के लिए तत्पर रही। हालांकि बाद में पलटी बस को हटाने के बाद यातायात खोल दिया गया।