नई दिल्ली, हर्षिता।इंडिया टीवी एक भारतीय हिंदी न्यूज चैनल है, चैनल को नोएडा (उत्तर प्रदेश) से प्रसारित किया जाता है। चैनल की शुरुआत 20 मई 2004 को वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा और उनकी पत्नी रितु धवन ने की थी। रजत शर्मा और रितु धवन ने 1997 में इंडिपेंडेंट न्यूज सर्विस नाम से एक कंपनी की शुरुआत की थी और इंडिया टीवी उसी कंपनी की सहायक कंपनी है।

इंडिया न्यूज़ का मालिक कर्तिकेया शर्मा है. इस चैनल की शुरुआत 2007 में की गई थी India News एक भारत का हिंदी न्यूज़ चैनल जो काफी समय से देश और विदेश न्यूज़ अपने टीवी चैनल के माध्यम से दिखा रहा है…

एबीपी न्यूज़ एबीपी समूह के स्वामित्व वाला एक भारतीय समाचार चैनल है। यह चैनल पहले स्टार न्यूज़ के नाम से जाना जाता था जो स्टार टीवी के स्वामित्व में प्रदर्शित होता था।एबीपी न्यूज़ चैनल का स्वामित्व एबीपी ग्रुप के पास है और एबीपी ग्रुप के मालिक अवीक सरकार हैं।

zee news के मालिक के बारे में- zee news के असली मालिक सुभाष चंद्रा है, और इसी के साथ में यह Essel group के चेयरमैन भी है, आपको बता दे की ZEE NEWS चैनल Essel group का ही हिस्सा है। सुभाष चन्द्रा भाजपा की तरफ से राज्य सभा के सांसद है।

News18 का मालिक Network18 हैं। और इस पर मालिकाना हक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का है।

न्यूज़18 के संस्थापक रितु कपूर (Ritu Kapur) और राघव बहल (Raghav Bahl) हैं। इसके इलावा मुकेश अम्बानी etv के सभी भाषी चैनल भी है। अब इस चैनल के आधे से भी ज्यादा शेयर यानि न्यूज18 इंडिया की 64% मालिकी “Reliance Industries Limited” के पास है जिससे हम यह कह सकते है की इसके मालिक “मुकेश अंबानी” है।

इस चैनल की शुरुआत 2005 में दैनिक जागरण के द्वारा Channel 7 के नाम से हुई थी जिसे 2006 में Network 18 ने खरीद लिया था और इसका नाम बदल के “IBN7” रख दिया गया था।
बाद में 2016 में फिर से इसका नाम बदल के “News18 India” रख दिया गया जो वर्तमान में भी यही है। इस चैनल पर शुरुआती समय में इंग्लिश की भाषा में समाचार दी जाती थी।

लेकिन वर्तमान समय में इस चैनल पर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा के अलावा भारत की अन्य भाषाओ में भी में न्यूज़ दी जाती है। शायद आप नही जानते होंगे कि गोदी मीडिया का नाम भी इन्ही से शुरू हुआ था । इस समय
70 प्रतिशत मीडिया पर मुकेश अम्बानी का कब्जा है ।

मुकेश अम्बानी के चैनल यह है..

CNN-News18 (सीएनएन-न्यूज़18)
News18 Bangla (न्यूज़18 बंगला)
News18 Lokmat (न्यूज़18 लोकमत)
News18 Gujarati (न्यूज़18 गुजरात)
News18 Kannada (न्यूज़18 कन्नड़)
News18 Tamil Nadu (न्यूज़18 तमिलनाडु)
News 18 Kerala (न्यूज़18 केरला)
News18 Urdu (न्यूज़18 उर्दू)
News18 Assam-North East (न्यूज़18 असम-नार्थईस्ट)
News18 Odia (न्यूज़18 ओड़िया)
News18 Uttar Pradesh Uttarakhand (न्यूज़18 उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड)
News18 Madhya Pradesh Chhattisgarh (न्यूज़18 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़)
News18 Bihar-Jharkhand (न्यूज़18 बिहार-झारखण्ड)
News18 Punjab-Haryana-Himachal (न्यूज़18 पंजाब-हरियाणा-हिमाचल)
News18 Rajasthan (न्यूज़18 राजस्थान)
Network18 के बारे में (About Network18)
नेटवर्क18 मीडिया एंड इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड (Network18 Media & Investments Limited), पूर्व में इसका नाम एसजीए फाइनेंस एंड मैनेजमेंट सर्विस (SGA Finance and Management Service) और नेटवर्क18 फिनकैप लिमिटेड (Network18 Fincap Limited) था।

Network18 Media & Investments Limited को आमतौर पर नेटवर्क18 ग्रुप (Network18 Group) के रूप में जाना जाता है और Network18 को नेटवर्क18-ईनाडु ग्रुप के रूप में जाना जाता है, नेटवर्क18 ग्रुप ऊर्जा दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाला एक भारतीय मीडिया समूह है।

जो अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व में है।
नेटवर्क18 टीवी18 ब्रॉडकास्ट, वेब18 सॉफ्टवेयर सर्विसेज, नेटवर्क18 पब्लिशिंग और कैपिटल18 की होल्डिंग कंपनी है।

अपनी सहायक कंपनियों और फ्रैंचाइज़ी लाइसेंसिंग समझौतों के माध्यम से, समूह भारत में न्यूज़ 18, ईटीवी और सीएनबीसी चैनलों के समाचार प्रसारण नेटवर्क, फोर्ब्स इंडिया और ओवरड्राइव की पत्रिकाओं, फ़र्स्टपोस्ट और मनीकंट्रोल की वेबसाइटों का मालिक है और संचालित करता है, और कई अन्य संपत्तियों और निवेशों का मालिक है।

ब्रॉडकास्टिंग सब्सिडियरी टीवी18 दो मास मीडिया ज्वाइंट वेंचर, वायकॉम18 और एईटीएन18 में कंट्रोलिंग पार्टनर है, जिसके जरिए वह वूट के प्रोडक्शन हाउस वायकॉम18 स्टूडियोज, कलर्स टीवी के टेलीविजन नेटवर्क, निकलोडियन इंडिया, कॉमेडी सेंट्रल इंडिया, वीएच1 के ओटीटी प्लेटफॉर्म भारत, एमटीवी इंडिया और चैनल हिस्ट्री टीवी18 का संचालन करती है।

गीता और राकेश गुप्ता द्वारा 1996 में निगमित, कंपनी को रितु कपूर और राघव बहल द्वारा 2003 और 2006 के बीच एक समूह होल्डिंग कंपनी में परिवर्तित करने के लिए अधिग्रहित किया गया था।

इसने अपने रूपांतरण के बाद भारत में मीडिया संपत्तियों के सबसे बड़े संग्रह में से एक का निरीक्षण किया, लेकिन आक्रामक विस्तार के कारण कर्ज के साथ बोझिल हो गया। 2012 में, कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ एक ऋण समझौता किया, जिसके माध्यम से उसे ETV नेटवर्क से कई चैनल दिए गए। समझौते ने अंततः 2014 में कंपनी के शत्रुतापूर्ण अधिग्रहण को सक्षम किया।

NDTV

मुकेश अम्बानी के पीछे अब गौतम अडानी भी चल पड़े है।आप सभी को पता ही है कि NDTV के मालिक अडानी कैसे बने पहले प्रणव रॉय इसके मालिक थे । अभी तो शुरुआत है । और चैनल को खरीदने की फिराक में है।

रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल का अभी तक का नकारात्मक रिकॉर्ड रहा है। लोग ऐसा मानते हैं कि रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल नकारात्मकता को बढ़ावा देता है। इस न्यूज़ चैनल के ऊपर पक्षपात पूर्ण रिपोर्टिंग करने का आरोप भी लगाया गया है। रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल अपने न्यूज़ को दिखाने में बदलाव किया।रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल के मालिक का नाम “अर्णब गोस्वामी” (Arnab Goswami) है। वैसे तो मीडिया में अर्णब. बदनाम है ,लेकिन वह पत्रकारिता में भारत मे नम्बर 1 पे है।

न्यूज़ 24 की मालिक अनुराधा प्रसाद है और इनकी कंपनी B.A.G Network है जिसके अंडर यह चैनल आता है. इस चैनल पर आपको 24X7 हिंदी न्यूज़ देखने के लिए मिल जाती है जिससे आपको देश और विदेश की हर अपडेट समय पर मिलती रहती है..।

टाइम्स समूह एक भारतीय मीडिया समूह है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है । इसका वास्तविक नाम बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड है यह साहू जैन परिवार के स्वामित्व वाला व्यवसाय है, जिसका टाइम्स समूह में बहुमत है।

सुदर्शन न्यूज़ एक भारतीय दक्षिणपंथी वैचारिक समाचार चैनल है। इसे 2005 में सुरेश चव्हाणके ने स्थापित किया था, जो अध्यक्ष और संपादक-मुख्य हैं। चव्हाणके हिंदू राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दीर्घकालीन स्वयंसेवक रह चुके हैं,

भारत 24 चैनल के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ डॉ. जगदीश चंद्रा का कहना था, ‘हम आश्वस्त करते हैं कि भारत24 युवाओं की आकांक्षाओं और उभरते भारत की बहु-ध्रुवीयता को प्रतिबिंबित करेगा और हमारे दर्शकों और सरकार के बीच एक पुल का काम करेगा।‘

इंडिया टुडे की स्थापना 1975 में विद्या विलास पुरी (थॉम्पसन प्रेस के मालिक) द्वारा की गई थी, जिसमें उनकी बेटी मधु त्रेहन संपादक और उनके बेटे अरुण पुरी इसके प्रकाशक थे।वर्तमान में, इंडिया टुडे इंडिया टुडे न्यूज चैनल 22 मई 2015 को लॉन्च किया गया था।अक्टूबर 2017 में, अरुण पुरी ने इंडिया टुडे ग्रुप का नियंत्रण अपनी बेटी, कली पुरी को सौंप दिया।

By DTI