हरिद्वार, हर्षिता गगा उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए जैसे धूप अगरबत्ती, पहाड़ी मिठाई, उत्तराखंड की फूलों से बनी धूप बत्ती, उत्तराखंड का शुद्ध शहद, हाथ से बने हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट उत्पाद , इको फ्रेंडली गंगाजली, एप्प , लिपिन जूट उत्पादन जैसी पेंटिंग की भी लगाई गई।

कॉलेज के छात्राओं ने ली गंगा को साफ बनाए रखने की जानकारी

छात्र-छात्राओं के लिए बना सेल्फी प्वाइंट बच्चों ने खूब खिंचवाई

छात्र-छात्राओं ने ली वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट से जानकारी

गंगा उत्सव में डी ऑक्सफोर्ड, डीपीएस स्कूल के बच्चों ने सुनी मां गंगा की कहानी

गंगा की स्वच्छता बनाए रखने के लिए छात्र-छात्राओं को सुनाई गई कहानी

बच्चों ने जाना गंगा उत्सव में लाइब्रेरी में रखी किताबों से गंगा के लिए जानकारी

पुस्तक का नाम भारत की नदियां, नर्मदा आए कहां से कहां जाए, भारत में कुंभ, पर्यावरण नैतिकता, गंगा की यात्रा, बच्चों के लिए उर्दू में भी रखी गई पुस्तक

गंगा उत्सव में लगी फोटो गैलरी जो आकर्षण का केंद्र रहा उसमें सुंदर-सुंदर चित्र आदर्श गए हैं गए हैं

सरस्वती विद्या मंदिर, सी फील्ड स्कूल के छात्र निधि सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

3D मूवी आकर्षण का केंद्र, भारत की नदियों की फिल्म

भव्य और बाद कलश रहा आकर्षण का केंद्र सभी नदियों का जल छोटे-छोटे कलशो में रखा गया

By DTI