हरिद्वार,हर्षिता।महानगर कांग्रेस सेवा दल ने 15 मई 2021 को कनखल शिव मंदिर में जाकर दूध अभिषेक किया और गंगा मैया से प्रार्थना की भारत देश की जनता को इस महामारी से रक्षा करो और निजात दिलाओ l करो ना से होने वाली ब्लैक fungus घातक बीमारियों ने उत्तराखंड में दस्तक दे दी है इससे प्रशासन और शासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आमजन की चिंता बढ़ गई है जबकि विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि इससे घबराने की नहीं बल्कि उचित उपचार और एतिहाद बरतने की जरूरत है बताया जा रहा है कि ब्लैक फुंगस संक्रमित डायबिटीज मरीजों में ज्यादा घातक हो रहा है

महानगर अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल और इंटक मोनिक धवन ने कहा तीसरी लहर को रोकने को सरकार सतर्क रहें प्रदेश में कोरोना की दूसरी की लहर से संक्रमित मामलों और मरीजों की मौतें तेजी से बढ़ रही हैं और अब विशेषज्ञों की ओर से करोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है जिससे संक्रमण और मृत्यु दर बढ़ने का खतरा है करो ना कि दूसरी लहर प्रदेश में बेकाबू हो रही है रोजाना प्रदेश में 5000 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं और वही 100 से ज्यादा मरीजों की मौतें हो रही हैं भाजपा सरकार को संक्रमण रोकथाम के लिए ठोस रणनीति बनानी पड़ेगी पहाड़ों में भी करो ना संक्रमित मरीजों की मौतें बढ़ रही हैं प्रदेश में 112 बच्चे करो ना संक्रमित मिले हैं यह महामारी पूरे भारत देश के कोने कोने पर पहुंच चुकी है चाहे गांव , शहर, पहाड़, महानगर हो हम लोगों को इसे सचेत रहने की जरूरत मौके पर जिला अध्यक्ष सपना सिंह सुनील Singh और काजल आदि उपस्थित थे

By DTI