हरिद्वार,हर्षिता।उत्तराखंड सरकार पंजीकृत श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के तहत करो ना की पहली लहर की तर्ज पर दूसरी लहर में भी मुफ्त राशन किट बांटेगी मोनिक धवन महानगर अध्यक्ष युवा इंटक ने कहा जो सरकार यह राशन किट बांट रही है वह असली ही श्रमिकों के पास पहुंचने चाहिये जिनका इसमें असली हक बनता है राशन किट का वितरण पात्र परिवार को ही मिले इसमें जो भी सहयोग महानगर युवा इंटक से चाहिए वह यह सहयोग देने को तैयार है

assistant Labour Commissioner haridwar से आग्रह करते हैं की वह जब महानगर हरिद्वार में किट का वितरण शुरू करें तो उसमें महानगर युवा इंटक का सहयोग जरूर लें जिससे किसी का हक ना मारा जाए और कार्य ठीक से हो जाए राशन किट में चावल दालें तेल नमक आदि शामिल किया जाएगा श्रमिकों को कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए sentizer और मास्क भी दिए जाएंगे इसमें युवा इंटक वितरण के दौरान कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा क्योंकि बैठक के अध्यक्ष ने तय किया कि राशन किट का वितरण पंजीकृत एजेंसियों के माध्यम से ही कराया जाएगा

By DTI