इस महामारी से बचाव के सभी मानकों का अनुपालन अनिवार्यता से करें

हरिद्वार,डीटी आई न्यूज़।घर पर रहे ,घर से बाहर जरूरतमंद चीजों को लाने के लिए जाते हैं तो चेहरे पर मास्क लगाए य रुमाल से ढके,दुकानों पर खरीदारी करते वक्त (सोशल डिस्टेंसिंग) सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें
बाहर से आकर घर में प्रवेश करें तो जो आपने कपड़े पहने हैं उन्हें धो लें या घर के अन्य व्यक्तियों के कपड़ों से दूर रखें ,
अपने हाथों को समय-समय पर साबुन पानी से धोते रहे व उन्हें सैनिटाइज करें नाक, मुंह और आंखों को बिल्कुल न छुएं।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे
कोरोना से हमें स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी बचाना है।
हमारी एक छोटी सी लापरवाही कई लोगों को संक्रमित कर सकती है इसलिए सतर्क रहें, सावधान रहें।

दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति हैं,लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया हैं।इसलिए आप अपना ख्याल रखें,
और बेवजह घर से बाहर न निकले और औरों को जागरूक करें सावधानी के साथ कोविड-19 नियमों का पालन करें।

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कोविड कर्फ्यू लगा हुआ है इसलिए आप सभी हरिद्वारवासियों से निवेदन है कृपया करके अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले जरूरी कार्य हेतु ही बाहर निकले।कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कोविड कर्फ्यू का पालन करें पुलिस प्रशासन का सहयोग करें
घर में रहें सुरक्षित रहें,स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें।
कर्फ्यू में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए

मित्र उत्तराखण्ड पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

नवीन कुमार हरिद्वार

By DTI