रुड़की/हरिद्वार।हर्षिता। दिनों मिट्टी खनन का कारोबार बिना किसी रोक टोक के चल रहा है। भोर होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं बंजर भूमि से तो कहीं खेतों में जेसीबी लगाकर मिट्टी खनन शुरू हो जाता है।रुड़की के पास रहमतपुर इट भठे के पीछे भी मिट्टी की खुदाई का काम चल रहा था इतना ही नहीं मिट्टी ढोने के लिए सर्वाधिक डम्पर नियम विरुद्ध चलाये जा रहे है । जिसमे ज्यादातर रावन्ने के बिना चल रहे है।चर्चा है कि 5 दिन पहले तहसीलदार ओर SdM रुड़की द्वारा मिट्टी के खनन को बंद कराया गया था लेकिन 17 नवम्बर से फिर शुरू हो गया ।
पुलिस कहती है कि अवैध खनन रोकना उनका काम नहीं है। मिट्टी माफिया किसी नियम कानून की परवाह किए बगैर अवैध रूप में मिट्टी खनन कराने में लगे हुए हैं। यहां ही बस नही डम्पर में मिट्टी ओवरलोड होती है। जिस कारण कोर कॉलेज के सामने वाली रोड पर ओवर लोड डम्पर आम देखे जा सकते है जिनसे मिट्टी सड़क पर गिरती रहती है । जब कोई वाहन निकलता है तो इतनी मिट्टी उड़ती रहती है कि आगे से पता नही चलता कि सामने से कोई वाहन आ रहा है ।जब खनन करने वाले लोगो से बात की तो वह कह रहे थे । कि हमारी तो अधिकारियो के साथ सेटिंग हो रखी जितनी मर्जी खबर लगा लो कुछ नही होगा। हमारी टीम ने जब वहाँ देखा तो 1 घण्टे में ही 8 डम्पर मिट्टी ढो रहे थे ।
जिस कारण कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। रहमत पुर सड़क पर मिट्टी से दुकानदार ओर ग्रामीण काफी परेशान है । लोगों का कहना है कि बिना नियम से के मनमाने तरीके से मिट्टी का खनन कराया जा रहा है। नियमों की अनदेखी कर मानक से अधिक मिट्टी की खोदाई की जा रही है। एसडीएम रुड़की से संपर्क किया तो उन्होंने कहा करवाई की जाएगी।