हरिद्वार/रुड़की/मुजफ्फरनगर,हर्षिता, इमरान देशभक्त।साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष लावारिसों की वारिस वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर क्रांतिकारी शालू सैनी ने हजारों लावारिस शवों के निशुल्क अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन करके मिथक को तोड़ा है,उसी कड़ी में आज फिर क्रांतिकारी शालू सैनी हर बार की तरह इस बार भी लावारिस की वारिस बनकर सिविल लाइन थाने की सूचना पर लावारिस शव का अंतिम संस्कार किया,।

वहीं क्रांतिकारी शालू सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्हें सिविल लाइन थाने से लावारिस शव की सूचना मिली,जिसके बाद शालू सैनी ने प्रशासनिक औपचारिकता पूर्ण कर प्रशासन की मौजूदगी में स्थानीय नई मंडी में पूरे विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया

।क्रांतिकारी शालू सैनी ने आमजन से अपील की कि लावारिस शव या कोई परिवार अंतिम संस्कार करने में असमर्थ हो तो अंतिम संस्कार हेतु उनको सूचना दें,जिससे लावारिस को वारिस मिल सके व विधि-विधान के साथ निशुल्क अंतिम संस्कार किया जा सके।

By DTI