रुड़की/हरिद्वार, हर्षिता/इमरान देशभक्त।ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (उत्तराखंड) के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कैंप कार्यालय पर तेलंगाना में पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर खुशियां मनाई गई।समर्थकों की जुटी भीड़ ने प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर नैयर काजमी का फूल मालाओं से स्वागत किया तथा एक दूसरे का मुंह मीठा कर बधाई दी गई।प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर काजमी ने कहा कि तेलंगाना राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के सभी सातों उम्मीदवारों ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और यह सच्चाई और ईमानदारी की जीत है।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस तथा भाजपा ने मिलकर तेलंगाना राज्य में एआईएमआईएम का किला ढहाने का प्रयास किया,किंतु वहां की जनता ने सूझबूझ का परिचय दिया और सभी सातों सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे पार्टी के प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाकर इतिहास रच दिया।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से उत्तराखंड में पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान किया तथा कहा कि उनकी पार्टी का जनाधार देश भर में बढ़ता जा रहा है,जो मजलूमों, कमजोर तथा अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा की लड़ाई लड़ रही है।
इस अवसर पर जिला सचिव परवेज आलम,रुड़की विधानसभा अध्यक्ष मुंतजिर अली,कलियर विधानसभा अध्यक्ष बाबर अली,मौलाना एजाज,निजाम अली,हाजी कमरुज्जमा,मोहम्मद फिरोज ज्वालापुर,आस मोहम्मद,साकिब,मोहम्मद रिहान,इस्तखार अहमद, शमीम अहमद आदि मौजूद रहे।