रामनगर,कैफ खान। सड़क दुर्घटना में एस एस पी नैनीताल कार्यालय में तैनात *एएस* *आई* कंचन सामंत (39 वर्ष ) की मृत्यु हो गई, इस दुर्घटना से नैनीताल जनपद पुलिस में शोक की लहर दौड़ पड़ी

,बताया जाता है कि एस एस पी नैनीताल कार्यालय में तैनात ए एसआई कंचन सावन ड्यूटी कर स्कूटी से कल देर शाम अपने टनकपुर रोड खटीमा घर जा रही थी तभी किच्छा कोतवाली अंतर्गत किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई इस दुर्घटना में कंचन सावंत की मृत्यु हो गई ग्रामीणों की सूचना पर किच्छा कोतवाल चंद्र मोहन सिंह मय कोर्स के मौके पर पहुंचे घटना की सूचना मृतका के भाई को दी गई, पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस दुर्घटना से नैनीताल पुलिस में शोक की लहर दौड़ पड़ी

By DTI