नई दिल्ली,दिव्या टाइम्स इंडिया।अब इतने बड़े खुलासे हो रहे है कि लोगो के होश उड़ी जा रहे है बात करते दिल्ली की जहाँ से अब तक की सबसे बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है। ये दिल्ली नहीं पूरे भारत में सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। पुणे पुलिस ने हौजखास व कोटला मुबारकपुर इलाके से 970 किलोग्राम म्याऊं-म्याऊं ड्रग्स बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद इस ड्रग्स की कीमत 3000 करोड़ से ज्यादा रुपये बताई जा रही है। इसमें अंतरराष्ट्रीय तस्करों के शामिल होने का शक है। ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप बरामद होने से दिल्ली पुलिस पर सवाल उठने लगे है। स्थानीय सवाल पुलिस को इस ड्रग्स के बारे में जानकारी क्यों नहीं मिली।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने ड्रग्स मिलने की पुष्टि की है। ये ड्रग्स फूड पैकेट में डिलीवरी होती थी। स्थानीय भाषा में मेफेड्रोन को म्याऊं म्याऊं भी कहते हैं। महाराष्ट्र में पुणे पुलिस का यह अब तक का सबसे बड़ा ड्रग भंडाफोड़ है और भारत में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है। पुणे पुलिस ने कुल 1800 किलोग्राम सिंथेटिक उत्तेजक दवा मेफेड्रोन बरामद की है। पुणे में कई जगहों से लगभग 720 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की गई है। दिल्ली में लगभग 970 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की है। ड्रग नेटवर्क के पीछे एक कूरियर एजेंसी शामिल है, जो प्रोसेस्ड फूड पैकेट में ड्रग्स सप्लाई करती थी। कुछ कूरियर लंदन भेजे गए थे।
एक कूरियर एजेंसी प्रोसेस्ड फूड पैकेट में ड्रग्स सप्लाई करती थी। पुणे पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में दबिश दी और ड्रग तस्करों से पूछताछ के बाद पुणे पुलिस की एक टीम ने दक्षिण दिल्ली के हौज खास व कोटला मुबारकपुर थाना क्षेत्र में दबिश दी। इन दोनों जगहों ने 970 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की गई है। आरोपियों के कुख्यात ड्रग तस्कर ललित पाटिल से जुड़े होने का अंदेशा है।
मेफेड्रोन ड्रग को कोड नाम के तहत ‘म्याऊं-म्याऊं’ कहा जाता है। मेफेड्रोन कोई दवा नहीं, बल्कि पौधों के लिए बनी सिथेंटिक खाद है, लेकिन इसका सेवन करने से हेरोइन और कोकीन से भी ज्यादा नशा होता है। दोनों की तुलना में यह ड्रग बहुत ही सस्ता है और एनडीपीएस कानून में प्रतिबंधित भी नही है। इसलिए इसके कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। पिछले कुछ वर्षों में नशे के सौदागरों ने शहर के युवाओं को एमडी ड्रग के जाल में इस कदर जकड़ लिया है कि बड़ी संख्या में युवा नशेड़ी बनते जा रहे हैं।
दक्षिण जिला पुलिस व पुणे अपराध शाखा की टीम ने 20 फरवरी को हौजखास व कोटला मुबारक पुर थाना क्षेत्र में संयुक्त रुप से कार्रवाई कर ड्रग्स बरामद की है। पुणे पुलिस ने दबिश देने के लिए अनुरोध किया था। गिरफ्तार आरोपियों के खुलासे के आधार पर, पुणे पुलिस की टीम ने कोटला मुबारकपुर में छापेमारी की और लगभग 370 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद किया और वहां से दो लोगों को पकड़ा गया।
आगे की पूछताछ पर, मस्जिद मोठ, हौज खास, दिल्ली में एक किराए की दुकान से लगभग 600 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग भी बरामद की गई। आरोपियों ने कमरा और दुकान हाल ही में किराये पर ली थी।