हरिद्वार, हर्षिता। 1- दिल्ली ➡ मेरठ ➡ मुजफ्फरनगर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-
दिल्ली ➡ मेरठ➡ मुजफ्फरनगर➡ नारसन➡ मंगलौर➡ कोर कालेज➡ ख्याति ढाबा➡ गुरूकुल कांगड़ी➡ शंकराचार्य चौक➡ हरिद्वार।
 पार्किंग- (अलकनन्दा➡दीनदयाल➡पंतद्वीप➡चमकादड़ टापू)
 यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-
दिल्ली➡मेरठ➡मुजफ्फरनगर➡नारसन➡मंगलौर➡कोर कालेज➡ख्याति ढाबा➡गुरूकुल कांगड़ी ➡सर्विस लेन➡सिंहद्वार➡देशरक्षक तिराहा➡बुढ़ीमाता➡श्रीयंत्र पुलिया
 पार्किंग-(बैरागी कैम्प पार्किंग)
 यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-
दिल्ली➡मेरठ➡मुजफ्फरनगर➡पुरकारजी➡बाया खानपुर होते हुए ➡लक्सर➡सुल्तानपुर➡फेरूपुर➡एस0एम0 तिराहा से श्रीयंत्र पुलिया
 पार्किंग-(बैरागी कैम्प पार्किंग)

नोटः

शरदीय कांवड़ मेला के दौरान वाहनों का दबाव बढने पर दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले कांवडियों के समस्त वाहनों को बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।

2- पंजाब-हरियाणा से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-


पंजाब/हरियाणा➡सहारनपुर➡मण्डावर➡भगवानपुर➡सालियर➡बिजौली चौक➡NH 344 होते हुए ➡नगला इमरती➡कोर कालेज➡बहादराबाद बाईपास➡हरिलोक तिराहा➡गुरूकुल कांगड़ी➡हरिद्वार।
 पार्किंग- (अलकनन्दा➡दीनदयाल➡पंतद्वीप➡चमकादड़ टापू)
नोटः-शरदीय कांवड़ मेला के दौरान वाहनों का दबाव बढने पर पंजाब-हरियाणा से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले कांवडियों के समस्त वाहनों को बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।

3- नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
(छोटे वाहनों के लिए) नजीबाबाद➡चिड़ियापुर➡श्यामपुर➡चण्डीचौकी➡चण्डीचौक
 पार्किंग-(दीनदयाल➡पंतद्वीप➡चमकादड़ टापू)
(बड़े वाहनों के लिए) नजीबाबाद➡चिड़ियापुर➡ श्यामपुर ➡4.2 डायवर्ट किया जायेगा
 पार्किंग-(गौरीशंकर-नीलधारा)

नोटः शरदीय कांवड़ मेला के दौरान वाहनों का दबाव बढने पर नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले कांवडियों के समस्त वाहनों को गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।

4- देहरादून/ऋषिकेश से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
देहरादून/ऋषिकेश➡नेपालीफार्म➡रायवाला➡दूधाधारी तिराहा
 पार्किंग-(मोतीचूर पार्किंग)
5- सिडकुल/शिवालिक नगर की ओर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
सिडकुल/शिवालिक नगर चौक-भगत सिंह चौक-रानीपुर मोड़-प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग
6-दिल्ली की तरफ से आने वाली समस्त पर्यटक बसों/ट्रैक्टर ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान/सेफ पार्किंग/हरिराम इण्टर कॉलेज में पार्क किया जायेगा ।
7- नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहनों/बसों के लिये रूट प्लान एवं पार्किंग-
नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाली समस्त बसों हेतु रोड़वेज बस अड्डा गौरी शंकर पार्किंग में रहेगा ।
8- नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले वाहनों हल्के वाहनों/बसों के लिये रूट प्लान-
नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले वाहन 4.2 से गौरी शंकर-हनुमान चौक-दक्षिण काली तिराहा-भीमगोड़ा-बैराज-हाईवे-चण्डीघाट चौक अण्डर पास से यू-टर्न लेकर देहरादून को प्रस्थान करेंगें ।
9- नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले वाहनों हल्के वाहनों/बसों के लिये रूट प्लान-
नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले वाहन 4.2 से गौरी शंकर-हनुमान चौक-दक्षिण काली तिराहा-भीमगोड़ा-बैराज-हाईवे में बांये होते हुये फ्लाईओवर के ऊपर हरिद्वार शहर की तरफ जायेंगें ।
10- नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले भारी वाहनों हेतु रूट प्लान-
नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले भारी वाहन (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) मण्डावली से डायवर्ट होकर बालावाली पुल से होते हुये लक्सर से पथरी से सिंहद्वार होते हुये जा सकेंगें अथवा मीरापुर मुजफ्फरनगर होते हुये आ सकेंगें ।
11- देहरादून से उधम सिंह नगर जाने वाले भारी वाहनों हेतु रूट प्लान-
देहरादून से उधम सिंह नगर जाने वाले भारी वाहन सिंहद्वार से पथरी- लक्सर – बालावाली पुल -मण्डावली होते हुये उधमसिंहनगर जा सकेंगें ।

नोटः
बिजनौर की ओर से आने एवं बिजनौर जाने वाले समस्त भारी वाहन हरिद्वार से मण्डावली (बिजनौर यू0पी0) तक पूर्णतः वर्जित रहेंगें ।

ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा डायवर्जन प्लान
 देहरादून/ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो/बिक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जायेगा।
 ज्वालापुर से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जायेंगे।
 जगजीतपुर से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जायेगें।
 कनखल से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा तुलसी चौक से वापस जायेगें।
 बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम/ऑटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबडी फाटक, पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा अन्दर से वापस जायेगें।
 हिलबाईपास से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जायेगें।

नोटः-
1- चण्डीचौक से वाल्मिकी चौक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा।
2- शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।
3-भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।

By DTI