हरिद्वार,डीटी आई न्यूज़।आजकल अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं वह यह नहीं देख रहे कि कौन सा व्यक्ति किस पद पर बैठा है और किसी ना किसी तरीके से उस को ढकने के प्रयास में जुट जाते हैं अब ताजा मामला हरिद्वार जनपद मे साम ने आया है जहां ज्वालापुर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक सुरेश राठौर को एक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है।
इसमें दो यूपी के रहने वाले हैं जबकि दो हरिद्वार के हैं। आरोपियों में दो पत्रकार भी शामिल बताए जा रहे हैं। हालांकि वीडियो में विधायक सुरेश राठौर नहीं दिखाई दे रहे हैं और महिला विधायक पर आरोप लगाती हुई आ रही है भाजपा विधायक ने उनके साथ गलत काम किया है।
पुलिस को भाजपा विधायक ने ही शिकायत की थी और इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।