हरिद्वार, हर्षिता।भारतीय योग संस्थान पूर्वी जिले के तीन दिवसीय मधुमेह रोग निवारण शिविर का आज तरुण हिमालय स्कूल में प्रथम दिन था जो कि बच्चों के द्वारा पहली बार योग साधना से अतिथि महोदय श्री राकेश ममगई और श्रीमती उर्मिला ममगई के समक्ष संपन्न हुआ ।प्रांतीय संगठन मंत्री श्री सुखदेव राज सिडाना जी चारों जिले के प्रधान श्रीमती सुधा जैन जी ,सुरेश भट्ट जी ,हरीश तनेजा, जी विजय पाल जी द्वारा विशेष योगदान रहा .
श्रीमती प्रवीन अरोड़ा जी ,श्रीमती सुशीला घड़ियाल जी, गीता सचदेवा जी ,रेखा त्यागी जी, सरोज चौंकीयाल जी ,सरोज चौहान जी। सुभाष तनेजा जी, संदीप गुप्ता जी राम शंकर कटिहार जी , जय भगवान गुप्ता जी सभी ने निष्काम सेवा दी
कोमल सुमरा जी द्वारा पहले दिन बहुत सुंदर डेमो की प्रस्तुति की गई मंच संचालन बहुत ही संयोजित तरीके से तनु त्यागी जी द्वारा किया गया.सुरेश भट्ट जी ने बहुत ही सुंदर मधुमेह का अर्थ लक्षण व कारण बताएं .हमारी पूर्वी जिले की प्रधान.श्रीमती सुधा जैन जी द्वारा बच्चों से आज के योग से संबंधित प्रश्न प्रतियोगिता बड़ी सराहनीय रही.आज के साधकों की संख्या 285 रही सभी का हृदय से आभार