हरिद्वार, हर्षिता । अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय (एआईयू) वुडबाल प्रतियोगिता 2023-24 में पतंजलि विश्वविद्यालय की महिला व पुरुष टीमों ने प्राप्त किया स्वर्ण पदक

विजेता टीमों के पतंजलि पहुँचने पर कुलपति आचार्य बालकृष्ण सहित सभी अधिकारियों व प्राध्यापकगणों ने दी बधाई

गोवा में आयोजित एशियन बीच गेम्स-2025 तथा 38 नेशनल गेम्स, उत्तराखण्ड के लिए बढ़ाया पुरुषार्थ

हरिद्वार भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल, मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित एआईयू जोनल वुडबॉल महिला-पुरुष प्रतियोगिता में पतंजलि विश्वविद्यालय ओवरऑल पहले स्थान पर रहा तो वहीं एलएनसीटी विश्वविद्यालय को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा पहली बार चार दिवसीय एआईयू जोनल वुडबॉल प्रतियोगिता में 35 विश्वविद्यालयों के 550 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। क्रीड़ा प्रतियोगिता के फाइनल में मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक श्री शेलेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
पुरुष वर्ग में कार्तिकेय, ध्रुव देव, सुधांशु, सचिन, दीपक व हेमंत तथा महिला वर्ग में अदिति सती, रिया, स्नेहा, अनुष्का, समृद्धि थपलियाल व निहारिका ने टीम इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त कर पतंजलि विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया। साथ ही रिया व अनुष्का ने डबल्स प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
विजेता टीम के पतंजलि लौटने पर पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज, प्रति-कुलपति प्रो. महावीर अग्रवाल, कुलसचिव डॉ. प्रवीण पुनिया, कुलानुशासिका एवं संकायाध्यक्षा डॉ. साध्वी देवप्रिया, उप-कुलसचिव डॉ. निर्विकार, कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के डीन प्रो. ओम नारायण तिवारी, विभाग प्रभारी डॉ. भागीरथी, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. कपिल शास्त्री, डॉ. शिवकुमार, डॉ. अकुर तथा डॉ. संदीप माणिकपुरी सहित समस्त प्राध्यापकों ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी तथा आगामी प्रतियोगिताओं यथा- गोवा में आयोजित एशियन बीच गेम्स-2025 तथा 38 नेशनल गेम्स, उत्तराखण्ड के लिए आशीर्वाद व शुभकामनाएँ दीं।

By DTI