दिव्या टाइम्स इंडिया ।

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मारे गए 19 आदिवासियों की अंत्येष्टि मंगलवार को उनके पैतृक गांव में की गई। यह हादसा सोमवार को उस वक्त हुआ था जब तेंदूपत्ता बीनने वाले लोगों के समूह को लेकर जा रही एक पिकअप वाहन बंजारी घाट पर घाटी में गिर गया था। मारे गए लोगों में से 17 लोग सिमरहा गांव के थे और दो अन्य सिंघारी गांव के थे।

सिमरहा गांव के मारे गए 17 लोगों में से 10 लोग एक ही परिवार के थे, वहीं 4 लोग एक अन्य परिवार के थे। जबकि तीन एक अन्य परिवार के थे। मृतकों की अंत्येष्टि के दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग सिमरहा गांव में आए थे। जब मृतकों के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया तो गांव में दिल दहला देने वाले दृश्य देखने को मिले।

हादसे में मारे गए एक ही परिवार के 10 सदस्यों के शवों के लिए एक लंबी चिता बनाई गई, जिस पर रखकर उन्हें आग के हवाले किया गया। जबकि चार अन्य शवों का अंतिम संस्कार भी एक अन्य चिता पर और तीन का अन्य चिता पर किया गया।

By DTI