कलियर,हर्षिता।नाबालिक लड़की का अपहर्ता आया पुलिस की गिरफ्त में

थाना पिरान कलियर पर ग्राम इमली खेड़ा निवासी द्वारा स्वयं की नाबालिक पुत्री को आरोपी विजय उर्फ ललित द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में अंतर्गत थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
अपृह्ता की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया जिसके फलस्वरुप अथक प्रयास से आरोपी को दिनांक 24.05.24 को आरोपी को इमली खेड़ा से धर दबोचा।
व अपृहता को बरामद किया गया।नियमाअनुसार अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है

1- विजय उर्फ ललित पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम मौलना थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार।

पुलिस टीम
1-म0उ0नि0 एकता ममगई
2-हे0का0 भीम दत्त

By DTI