देहरादून/हरिद्वार। देहरादून-हरिद्वार के बीच रेललाइन दोहरीकरण (डबल ट्रैक) की योजना का रास्ता साफ हो गया है। रेलवे ने डबल ट्रैक सर्वे के लिए बजट का प्रावधान किया है। यहां नए ट्रैक के साथ ही कुछ स्थानों पर सुरंग भी बनाई जाएगी। हरिद्वार तक डबल ट्रैक बिछ चुका है। लेकिन देहरादून-हरिद्वार के बीच अभी सिंगल ट्रैक ही है।

ऐसे में कई बार यदि कोई ट्रेन देहरादून से हरिद्वार की तरफ जा रही है तो हरिद्वार से देहरादून की ओर आने वाली ट्रेन को बीच के स्टेशनों पर रोकना पड़ता है। सिंगल ट्रैक के कारण यहां ट्रेनें की संख्या बढ़ा पाना भी संभव नहीं हो पा रहा है।

हालांकि, रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण की मांग लंबे समय से चल रही है, लेकिन अभी तक योजना पर बात आगे नहीं बढ़ पाई थी। इधर, सीनियर डीसीएम (मुरादाबाद) आदित्य गुप्ता ने बताया कि नए बजट में देहरादून हरिद्वार के बीच डबल ट्रैक के सर्वे के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। कुछ जगह सुरंग भी बनाई जाएगी।

हालांकि, रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण की मांग लंबे समय से चल रही है, लेकिन अभी तक योजना पर बात आगे नहीं बढ़ पाई थी। इधर, सीनियर डीसीएम (मुरादाबाद) आदित्य गुप्ता ने बताया कि नए बजट में देहरादून हरिद्वार के बीच डबल ट्रैक के सर्वे के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। कुछ जगह सुरंग भी बनाई जाएगी।

यह स्थान अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किए जाएंगे: देहरादून के साथ ही हर्रावाला, हरिद्वार, काशीपुर, किच्छा, काठगोदाम, कोटद्वार, लालकुआं, रुड़की रामनगर और टनकपुर समेत 11 रेलवे स्टेशनों को अगला अमृत स्टेशनों के रूप में बनाने की योजना पर भी काम जारी है। लेख

इन रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगाः सीनियर डीसीएम (मुरादाबाद) आदित्य गुप्ता ने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, कोटद्वार, रुड़की के साथ कुमाऊं के सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। यहां स्टेशन और प्लेटफार्म पर रेलयात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी।

By DTI