हरिद्वार, हर्षिता।आज होने वाले पितृ अमावस्या पर नारायणी शिला मंदिर के पास वाहन नहीं आएंगे। देवपुरा तिराहे और तुलसी चौक से वाहनों को डायर्वट किया जाएगा। देर शाम को यातायात एसपी पंकज गैरोला ने निरीक्षण कर जायजा लिया और प्रभारी निरीक्षक यातायात एवं सीपीयू प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए। मायापुर के नारायण शीला मंदिर में पिंडदान करने और श्राद्ध करने का विशेष महत्व है। मंदिर में देश की विभिन्न जगह से श्रद्धालु गंगा में स्नान के अलावा तर्पण करने आते हैं। इसी को देखते हुए एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला ने मायापुर क्षेत्र का भ्रमण कर भौतिक निरीक्षण किया गया। साथ ही गंगा घाटों का जायजा लेते हुए यातायात व्यवस्थाओं में लगे फोर्स को ब्रीफ किया गया। एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला ने बताया कि नारायणी शिला को जाने वाले मार्ग पर वाहनों की नो एंट्री रहेगी। वाहनों को तुलसी चौक और देवपुरा चौक से डायर्वट किया जाएगा।