कानपुर, दिव्या टाइम्स इंडिया।बुजुर्ग से जवान करने का झांसा देकर लोगों से 35 करोड़ रुपये ठगने वाले फरार राजीव और उसकी पत्नी रश्मि ने पैसे ऐंठने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम इस्तेमाल किया था। पीड़ितों ने मामले की जांच कर रही एसआईटी के सामने बयान दर्ज कराते हुए बताया कि जालसाज दंपती ने अपने प्रेजेंटेशन के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कई खिलाड़ी व फिल्मी सितारे तक विदेश जाकर इस ऑक्सीजन थेरेपी को लेते हैं, इसीलिए वह इतने तंदरुस्त दिखते हैं। ठगी का शिकार हुई रेडीमेड कपड़ा कारोबारी की पत्नी ममता ने पुलिस को बताया कि जिम में आने वाले लोगों से दोनों पूछते थे कि प्रधानमंत्री इतने ऊर्जावान कैसे रहते हैं? 24 में से 20 घंटे काम कैसे करते हैं? फिर खुद ही जवाब देते थे कि उनका चेहरा इसी इस्राइली टाइम मशीन की वजह से चमकता है। यही नहीं, उन लोगों ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान जैसे सिने अभिनेताओं का भी हवाला देकर विश्वास दिलाया।
कुछ लोगों ने बताया कि प्रेजेंटेशन इतनी बेहतरीन थी कि हम फर्जी और असली में अंतर ही नहीं कर पाए। । एक पीड़िता के अनुसार ठगों ने बताया कि चूंकि यह थेरेपी बेहद महंगी और अभी तक सिर्फ विदेशों में ही उपलब्ध थी, इसी वजह से लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे थे। हालांकि अब यह मशीन उपलब्ध है और वह इसे कानपुर में लाए हैं ताकि लोगों को लाभ मिल सके।
ठग दंपती जिस मशीन को इस्राइल की मशीन बता रहे थे वह 25 करोड़ की नहीं, केवल 2.5 लाख रुपये के कबाड़ को जोड़कर तैयार करवाई गई थी। कुछ महीने पहले राजीव दुबे ने फोटो और वीडियो दिखाकर लोगों को एक प्लान बताया। इसमें कहा कि इस्राइल के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी रिसर्च की है जिसमें 64 साल से ज्यादा उम्र के 35 लोगों को एक प्रेशराइज चैंबर में हफ्ते में 5 दिन शुद्ध आक्सीजन दी जाती थी। इसी के जरिये भूमिका तैयार कर उन्होंने झांसा देकर ठगी की।
मशीन लगवाने के साथ लोगों को फंसाने के लिए दो प्लान तैयार किए…
पहली स्कीम : फीस 6 हजार
इसमें 1 कस्टमर को 10 बार ऑक्सीजन थेरेपी दी जा रही थी। 1 एचवाट (थेरेपी), 1 हाइड्रा (फेशियल)।
दूसरी स्कीम : फीस 90 हजार
इसमें 1 कस्टमर को 10 बार ऑक्सीजन थेरेपी दी जा रही थी। 60 एचवाट (थेरेपी), 3 हाइड्रा (फेशियल)