बहादराबाद,हर्षिता। दिनांक- 29.09.24 को वादी द्वारा खुद की नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर कर भगा कर ले जाने के संबंध में नामजद अभियुक्त अशरफ पुत्र रोशन निवासी ग्राम पदार्था धनपुरा के विरुद्ध मु0अ0सं0- 474/24 धारा- 137 बीएनएस दर्ज कराया गया था।

नाबालिक व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए कड़े दिशा निर्देशों के अनुपालन में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बौगला बाईपास से पहले अपहृता नाबालिक को सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ता को धर दबोचा गया।

अभियोग उपरोक्त में धारा 64(2)(3) बीएनएस व 5(ठ)/6 पोक्सो अधि0 की बढोत्तरी की गयी

अपर्हता को सीडब्लूसी के समक्ष पेश कर सीडब्लूसी के आदेशानुसार परिजनों के सुपुर्द किया गया।

अभियुक्त
अशरफ पुत्र रोशन नि0 ग्राम पदार्था धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार उम्र- 23 वर

By DTI