जम्मु, दिव्या टाइम्स इंडिया।जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। बीजेपी ने जम्मू क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। पार्टी को कुल 29 सीटों पर जीत मिली है। हालांकि, केंद्र शासित प्रदेश में सरकार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की बन रही है। जम्मू की श्री माता वैष्णो देवी सीट की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, लोकसभा चुनाव में अयोध्या वाली फैजाबाद सीट और फिर उत्तराखंड के बद्रीनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारा झटका लगा था, जिसके बाद लोगों की नजरें माता वैष्णो देवी सीट के नतीजों पर लग गई थीं। यहां पर बीजेपी की जीत हुई है।
जम्मू की श्री माता वैष्णो देवी सीट पर बीजेपी के बलदेव राज शर्मा को जीत मिली है। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार जुगल किशोर को 1995 वोटों से हरा दिया है, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार भूपिंदर सिंह तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें 5655 वोट मिले। इस साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फैजाबाद सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। उस सीट पर सपा की ओर से अवधेश प्रसाद ने चुनाव जीता था, जबकि बीजेपी के लल्लू सिंह की हार हुई थी। यह सीट इसलिए भी अहम थी, क्योंकि इसी के अंतर्गत अयोध्या क्षेत्र भी आता है और उसी अयोध्या में कई सौ सालों बाद भव्य राम मंदिर बना। इतना ही नहीं, लोकसभा चुनाव में प्रभु श्री राम से जुड़े कई अन्य क्षेत्रों वाली सीटों पर भी बीजेपी की हार हुई थी। इसके बाद से ही धार्मिक जगहों वाले चुनावों पर लोगों की खास नजर रहने ली।
आम चुनाव के बाद जुलाई में आए विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में भी बीजेपी को झटका लगा। उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह ने बीजेपी के राजेंद्र सिंह भंडारी को पांच हजार से ज्यादा वोटों से पराजित कर दिया था। यह सीट चमोली जिले और गढ़वाल क्षेत्र का हिस्सा है। इसके बाद भी सोशल मीडिया पर चर्चाएं होने लगी थीं कि क्या भगवान से जुड़े धार्मिक स्थलों पर वोटर्स की नाराजगी बीजेपी से है? हालांकि, अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई है।