अनीता भारती ने नशे की रोकथाम और मेडिकल स्टोर्स पर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री को रोकने पर चर्चा की

हरिद्वार, हर्षिता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देवभूमि नशा मुक्ति मुहिम शुरू कर रखी है ,उसी को आगे बढ़ाते हुए हरिद्वार की ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती मुख्यमंत्री की योजना को मुख्य रूप से साकार करती नजर आ रही है। अनीता भारती हरिद्वार जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर रही हैं।ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती द्वारा जहां पहले रुड़की खानपुर क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की थी, वही आज उन्होंने सुल्तानपुर क्षेत्र का दौरा किया। यहां उन्होंने मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें नशे की रोकथाम और मेडिकल स्टोर्स पर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री को रोकने पर चर्चा की गई।

बैठक में ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि वे किसी भी प्रकार की एक्सपायरी और प्रतिबंधित दवाइयों को अपने स्टोर में न रखें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नशे की दवाइयों की बिक्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अगर कोई मेडिकल स्टोर स्वामी इन दवाओं को बेचते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां तक की गलत दवाएं पाए जाने पर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी कैंसिल किया जा सकता है.
उन्होंने मेडिकल स्टोर मालिकों को आगाह किया कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस गंभीर समस्या के खिलाफ प्रशासन का सहयोग करें।ड्रग्स इंस्पेक्टर ने आम जनता से भी अपील की कि वे नशे के कारोबार और इसके सेवन को लेकर सतर्क रहें।

By DTI