बहादराबाद/हरिद्वार, हर्शिता।हरिद्वार “बहादराबाद” पुलिस की कार्यवाही से वाहन स्वामियों को मिली राहत

गाड़ियों की रिकवरी के नाम पर वाहन स्वामियों को डरा धमकाकर कर रहे थे लूट खसोट

विगत कुछ दिनों में आए दिन रिकवरी एजेंटों द्वारा लोगों के साथ की जा रही लूट खसोट, मारपीट आदि घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में सख्त कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था।

जिसके अनुपालन में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा कल शाम संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान ख्याति ढाबा के पास कुछ लोगों द्वारा आने-जाने वाली गाडियों को रोककर उनके साथ बहस की जा रही थी। जिस कारण ख्याति ढाबे के पास जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी।

उक्त लोगों से वाहन रोकने के सम्बन्ध में पूछने पर उनके द्वारा खुद को महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फाईनेन्स कम्पनी के रिकवरी एजेन्ट बताया गया। जिनसे I’d की मांग करने पर उनके द्वारा I’d संबंधी कोई प्रपत्र नहीं दिखाए गए व कर्म0गणों के साथ बहस करने लगे।

काफी प्रयासों के बाद भी कथित एजेंटों द्वारा वाहन स्वामियों के साथ लड़ाई झगड़ा करते हुए शांति व्यवस्था प्रभावित करने के साथ साथ यातायात जाम भी किया जा रहा था जिससे आम जनता के लोग परेशान हो रहे थे।

इसपर कार्यवाही करते हुए थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा उक्त चारों व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार को भी सीज किया गया। उक्त सभी लोग अवैध तरीके से वाहनों को रोककर वाहन स्वामियों से मारपीट, धमकी देकर लूट खसोट करते थे।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- अंकित पंवार पुत्र कृष्णपाल नि0 चौक बाजार कनखल हरिद्वार उम्र-
2- रवि धीमान पुत्र किरणपाल नि0 शिव मंदिर जगजीतपुर पीठ बाजार थाना कनखल हरिद्वार उम्र-
3- नवदीप मलिक पुत्र रविन्द्र मलिक नि0 शिवलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र-
4- अंकित शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा नि0 राजविहार कालोनी राजा गार्डन थाना कनखल हरिद्वार उम्र-

By DTI