रुड़की,हर्षिता। नबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भागकर ले जाने वाले आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में नाबालिक अपहृता को सकुशल किया बरामद
दिनांक 01.11.24 को वादी निवासी रुड़की जनपद हरिद्वार द्वारा एक प्रार्थना पत्र बाबत आरोपी सुमित कुमार द्वारा वादी को बहला फुसलाकर भागकर ले जाने संबंध में दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
परिणाम स्वरूप दिनांक 03.11.24 को अपहर्ता के माता-पिता के रवाना शुदा देखरेख क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन तफ्तीश मुलजिमान मुकदमा अपराध संख्या 628 /24 से संबंधित अपहर्ता/ गुमशुदा में थाना क्षेत्र /संभावित स्थानों देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश में रवाना थे।
पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर आरोपी सुमित कुमार व अपहर्ता को दाबकी कलां थाना लक्सर जनपद हरिद्वार से बरामद किया गया।
नाम पता आरोपी
1- सुमित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी दाबकी कला थाना लक्सर जनपद हरिद्वार।