हरिद्वार, हर्षिता सोंग नदी में खनन में बड़ी-बड़ी मशीनों के इस्तेमाल से भारतीय किसान यूनियन टिकैट के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। उन्होंने मशीनों से खनन के चलते नदी का तल अत्याधिक गहरा होने से आसपास के किसानों को खेतों की सिंचाई में पर्याप्त पानी नहीं मिलने की चिंता जाहिर की। नाराज कार्यकर्ताओं ने मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शनिवार को भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने नदी में खनन स्थल के पास प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मशीनों के माध्यम से खनन होने से न सिर्फ खेतों की सिंचाई के लिए पानी का संकट किसानों का बना हुआ है, बल्कि स्थानीय लोगों का रोजगार भी छीन रहा है। उन्होंने नदी में हाथों से चुगान कराने की मांग भी उठाई, जिससे लोगों को रोजगार मिल सके। कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा। मालूम हो कि कार्यकर्ता इससे पहले तहसील मुख्यालय में भी प्रदर्शन कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। प्रदर्शनकारियों में सुरेंद्र सिंह खालसा, अमित सैनी, मनोज प्रजापति, देवाशीष, सोनू गोयल, पंकज शर्मा, प्रवीन प्रजापति, वीर सिंह, सुमित, अनूप, प्रकाश कोठारी, सोहन सिंह, सतीश पाल, सोनू कश्यप, रोहित यादव, आदर्श, मोहित पाल आदि शामिल रहे।

By DTI