रुड़की।हर्षिता IIT Roorkee: आइआइटी के पास हाईवे पर लोगाें को अश्लील इशारे कर रही तीन महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस से लोगों ने इसकी शिकायत की थी। पुलिस पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ कर रही है।

रुड़की सिविललाइंस कोतवाली पुलिस को शिकायत मिली कि आइआइटी के गेट के पास हाईवे पर कुछ महिलाएं थोड़ी-थोड़ी दूरी पर खड़ी होकर आते जाते लोगों को अश्लील इशारे कर रही हैं। जिसकी वजह से आइआइटी के गेट के पास बने बस स्टॉप पर बसों का इंतजार करने वाली महिलाओं और युवतियाें को भी इससे शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है।

इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही महिलाएं वहां से भागने लगी। पुलिस ने तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ कर रही है।वहीं बताते चली की करीब तीन माह पहले भी कोतवाली पुलिस ने यहां पर अश्लील हरकत करने पर चार महिलाओं को पकड़ कर इनके खिलाफ कार्रवाई की थी। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By DTI