देहरादून। हर्षिता।fake Investment Schemes: फेसबुक पर मुकेश अंबानी का वीडियो देखकर दून के व्यक्ति के मन में अमीर बनने का लालच आया और साइबर ठगों के झांसे में आकर 35 लाख रुपये गंवा दिए। ठगी का एहसास उन्हें तब हुआ, जब वह पूरी जमा पूंजी लुटा चुके थे। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दी। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

शशिभूषण निवासी बद्रीश कालोनी ने बताया कि वह बिजनेसमैन हैं। फेसबुक पर उन्होंने मुकेश अंबानी का वीडियो देखा, जिसमें वह कह रहे थे कि 22 हजार रुपये निवेश करके अच्छा लाभ कमाएं। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें रुपयों की जरूरत थी। इसलिए उन्होंने वीडियो क्लिक कर दिया। इसके बाद एक वेबसाइट खुली और उसमें फार्मेट आया।

खुद को बनाया फिनिक्स ट्रेडिंग ग्रुप का फाइनेंशियल एडवाइजर

फार्मेट भरने के बाद 28 जुलाई 2024 को उन्हें वाट्सएप नंबर से मयंक माहेश्वरी नाम के व्यक्ति ने फोन किया। उसने बताया कि वह फिनिक्स ट्रेडिंग ग्रुप का फाइनेंशियल एडवाइजर है। उसने निवेश खाता खोलने के लिए एक लाख रुपये मंगवाए। रकम भेजने के बाद ठग ने कहा कि उनकी धनराशि को गोल्ड कमोडिटी में लगा दिया जाएगा।

पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उनके ईमेल आइडी पर रिजर्व बैंक का मेल आया। जिसमें बताया कि आपको एक करोड़, 57 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है। इसके बदले ठगों ने उनसे घोषणा शुल्क, कन्वर्जन शुल्क व अन्य फीसों के बदले 34 लाख रुपये मंगवाए। इसके बाद भी आरोपित लगातार धनराशि जमा करने का दबाव बनाते रहे।

ट्रेडिंग ग्रुप के इशान चोपड़ा व दीपक गुप्ता ने कहा कि तीन लाख रुपये और भेजो तो आपकी पूरी रकम खाते में आ जाएगी। खाते में धनराशि न होने के चलते वह रुपये नहीं भेज पाए, जिसके कारण आरोपितों ने फोन उठाना बंद कर दिया। इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है

By DTI