हरिद्वार, हर्शिता। कार्यालय में योजित वाद के अन्तर्गत श्री जयदीप वालिया/हितबद्ध व्यक्ति द्वारा घासीराम कालोनी के बगल में जगदाता फार्म के पीछे जमालपुर रोड, हरिद्वार में किये जा रहे 03 एकल आवासीय अनाधिकृत निर्माण को आदेश संख्या 5073 दिनांक 03.01.2025 के क्रम में आज दिनांक 07.01.2025 को क्षेत्रीय अवर अभियन्ता श्री संदीप उनियाल के नेतृत्व में प्राधिकरण टीम में उपस्थित सेक्टर सुपरवाईजर श्री राधवराम, श्री ललित कुमार तथा अन्य पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में सील किया गया।

By DTI