हरिद्वार, हर्षिता। सुरक्षित हरिद्वार, खुशहाल हरिद्वार के संकल्प को साकार करते हुए सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एसएसपी हरिद्वार के कुशल निर्देशन में हरिद्वार यातायात पुलिस द्वारा एक वृहद जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत शहर के अत्यंत व्यस्त और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों—हर की पैड़ी, सुभाष घाट, भीमगोडा बैरियर, सीसीआर मार्ग, पंतद्वीप पार्किंग (प्रवेश एवं निकासी द्वार), पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग तथा रोड़ी बेलवाला पार्किंग—में लाउडस्पीकर के माध्यम से यातायात नियमों का सशक्त संदेश दिया गया।
यातायात पुलिस द्वारा आम जनमानस को प्रेरक स्लोगनों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीटबेल्ट लगाने और लेन अनुशासन का पालन करने की अहमियत समझाई गई, साथ ही यह संदेश दिया गया कि
“सुरक्षा ही है असली देशभक्ति।”
भीड़भाड़ वाले घाटों और पार्किंग क्षेत्रों में पुलिस की यह पहल लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने यातायात पुलिस के इस जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए इसे समय की आवश्यकता बताया।
हरिद्वार पुलिस का यह प्रयास न केवल दुर्घटनाओं पर नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था की ओर एक मजबूत संदेश भी है।
