हरिद्वार, हर्शिता। जैसे-जैसे निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे ही कांग्रेस बीजेपी की तरफ से चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है । इसी संदर्भ में आज शंकर आश्रम में एक होटल में बैठक कर विधायक मदन कौशिक सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल द्वारा नगर निगम के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया गया।

बताने योग्य बात है कि भाजपा द्वारा हरिद्वार के सभी वार्डों में सुझावों के लिए सुझाव पेटीए लगाई गई थी जिसमें लोगों ने अपने सुझाव दिए।इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार के लोगों के सुझाव पर ही संकल्प पत्र तैयार किया गया है जिसमें महलाओं की सुरक्षा के लिए हरिद्वार में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसी तरह सांसद त्रविंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता है कि हरिद्वार में विकास की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए और धार्मिक दृष्टि से जो भी संभव हो वह किया जाए। जानिए संकल्प पत्र के बारे में विधायक मदन कौशिक व सांसद त्रविंद्र सिंह रावत ने क्या क्या कहा

By DTI