वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई चीजों को सस्ता करने का एलान किया है। उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर टैक्स घटाने का एलान किया है। इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना सस्ता हो जाएगा।वित्त मंत्री के टैक्स से जुड़े एलान के बाद मोबाइल और बैटरी, कपड़ा, कैंसर की 36 दवाएं, लेदर जैकेट और कई इलेक्ट्रिक उपकरणों खरीदना आसान हो जाएगा।

क्या-क्या हुआ सस्ता?

  • 36 कैंसर दवाएं
  • मेडिकल उपकरण
  • LED सस्ती
  • भारत में बने कपड़े
  • मोबाइल फोन बैटरी
  • 82 सामानों से सेस हटा
  • लेदर जैकेट
  • जूते
  • बेल्ट
  • पर्स
  • ईवी वाहन
  • LCD
  • LED टीवी
  • हैंडलूम कपड़े

क्या महंगा हुआ?

इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले: कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दी गई।
प्रोविजनल असेसमेंट: तेज और पारदर्शी कस्टम क्लीयरेंस के लिए नई दो-वर्षीय समय-सीमा लागू की गई।
टैरिफ रेट में सुधार: 7 शुल्क दरों को समाप्त कर कस्टम टैरिफ सिस्टम को सरल बनाया गया।
सोशल वेलफेयर सरचार्ज: 82 वस्तुओं पर कस्टम छूट समाप्त कर नया उपकर (Cess) लागू किया गया।
फ्लैट पैनल डिस्प्ले: इस पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई।
निटेड फैब्रिक्स (बुने हुए कपड़े): इन पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई।

By DTI