हरिद्वार, हर्षिता।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट को पेश करते हुए कई ऐसे ऐलान किए जिसका सीधा फायदा टैक्सपेयर्स को मिलने वाला है। ऐसा ही एक ऐलान घर के मालिकाना हक से जुड़ा हुआ है। निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि टैक्सपेयर बिना किसी शर्त के खुद के कब्जे वाली दो संपत्तियों का वार्षिक मूल्य शून्य बता सकते हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा- इस समय टैक्सपेयर केवल कुछ शर्तों को पूरा करने पर ही खुद के कब्जे वाली संपत्तियों का वार्षिक मूल्य शून्य का दावा कर सकते हैं। टैक्सपेयर्स के सामने आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए, बिना किसी शर्त के ऐसी खुद के कब्जे वाली दो संपत्तियों का लाभ देने का प्रस्ताव है।

By DTI