भगवानपुर, हर्षिता।मौके पर गौमांस व गौकशी उपकरण मय 02 मो0सा0 बरामद
दिनांक-01/02/2025 को थाना भगवानपुर को पुलिस टीम को सूचना मिली कि सिकंदरपुर गांव के पीछे चांदपुर जाने वाले रास्ते के पास गन्नो के खेत में गौकशी की जा रही है।
उक्त सूचना पर पहुंचे तो दूर से 04-05 व्यक्ति गौकशी करते दिखायी दिये।
पुलिस टीम को देख उक्त चारों व्यक्ति वंहा से भागे जिनमें पुलिस टीम द्वारा 01व्यक्ति साहवाज पुत्र सुक्खा उर्फ दिलदार नि0 ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर हरिद्वार को मौके पर पकड लिया गया।
तथा 04 लोग अंधेरा तथा घनी झाडियों का फायदा उठाकर फरार हो गये ।
पकडे गये व्यक्ति से भागने वाले आरोपियो का नाम पता पूछा गया तो पकडे गये आरोपी ने बताया कि 1-फरदीन पुत्र मशरुर 2- दानिश पुत्र गुलिस्तान 3-साहिल पुत्र गुलिस्तान समस्त निवासीगण -ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर हरिद्वार तथा (4) गुडु निवासी ढालाचोरा थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 बताया।
मौके से करीब 150 किलोग्राम गौमांस मय 04 अदद गौवंशीय पशु खुर,01 गौवंशीय सिर मय खाल मय गौकशी उपकरण व 02 अदद मो0सा0 बरामद हुए ।
जिसके सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0- 32/2025 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया।
फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
**नाम पता आरोपी **
1- साहवाज पुत्र सुक्खा उर्फ दिलदार नि0 ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर हरिद्वार।
बरामदगी*
1-150 किलोग्राम गौमांस
2-गौकशी उपकरण
3- 02अदद मो0सा0